अगर मेरी नजर से देखा तो शायद हा है.
श्री गुरु बाबा नीम करोली की किरपा से उनका दिया एक विचार जो आज मैं आपके साथ सांझा कर रहा हु।
अजीब है आज कल की दुनिया के लोग कितने चिंतित होते है की मरने के बाद हमारी धन दौलत का क्या होगा इतना पैसा कमाया सब यही छुट जाएगा कुछ साथ नहीं ले जा पाएंगे.
लेकिन एक तरीका है:
परंतु लोगो की इस परेशानी का विचार करते करते इसका एक जवाब या वो तरीका कह लो जिससे ये सब कमाया हुआ धन साथ जा सके उसका तरीका पता चल गया, कुछ लोगो को शायद ये लगे की क्या पागल पंती है ऐसे कैसे हो सकता है लेकिन अगर ध्यान से गौर करोगे इस बात का तो शायद लगेगा ये तरीका तो कभी हमने सोचा ही नहीं और ये सही तरीका है।
तो ये रहा वो तरीका:
बोहोत से लोग विदेश घूमने जाते है शायद आप भी कभी न कभी विदेश घूमने जरूर गए होगे, तो ये सब देश से बाहर जाने वाले या घूमने जाने वाले एक काम जरूर करते है, ये इंडियन ₹ को जहा जाते वहा की धन राशि में कनवर्ट करवा लेते है जैसे की डॉलर, पॉन्ड्स, दिनार या अन्य कोई राशि जो वहा चलती हो, कहने का मतलब ये है की इंडिया के पैसे है वहा नहीं चलेंगे तो इसको किसी और रूम में लेके जाना ही सही है,
वैसे ही अगर मरने के बाद आपको अपने पैसे वहा ले जाने है जहा मरने के बाद भी एक अलग जीवन है तो आपको इन पैसे को पुण्य, अच्छे कर्म, में कनवर्ट करना ही होगा तभी आप इनको अपने साथ ले जा पाओगे क्योंकि वह अच्छे कर्म और पुण्य ही चलते है और मरने के बाद इंसान के अच्छे कर्म और यहां किए पुण्य ही साथ जा सकते है ये कागज़ के नोट वहा ना चलते है ना साथ जा सकते है।
अगर आपको श्री गुरु से परप्त ये भाव सही या अच्छा लगा हो तो और लोगो के साथ Share जरूर करे.
अगर आपका कोई भाव हो तो हमारे साथ Share करे हम उसको सबतक पोहोचनेमे जरूर सहयता करेगे. धन्यवाद🙏🏻
Ye Dolat sath tere na jayegi, Thodi jarurt mand ko bhi deta jaa, kaam uske bhi ayegi, Jab pet padega aan (खाना) uske dua inklegi man se uske, Wo dua hi tere waha kaam aayegi, Jaha ye dolat sath na tere jayegi...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें